जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती के गोल्डी रंधावा के रूप में हुई है.
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, लैंड रोवर कार जब्त - Bike rider died
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में कार और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं कार और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: 4 से 10 दिसंबर तक जुगसलाई रेलवे फाटक रहेगा बंद, सड़क मरम्मती का होगा कार्य
गोलमुरी से टेल्को की ओर से जा रही लैंड रोवर कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौको पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने बाइक और कार को भी जब्त कर लिया है. कार जमशेदपुर के किसी उद्योगपति का बताया जा रहा है.