जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापति नगर के रहने वाले आनंद कुमार(32 वर्ष) का शव उसी के कुएं से बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से आनंद कुएं में गिर गया होगा. घटना के समय घर पर सिर्फ आनंद की दादी थी.
जमशेदपुर: कुएं में गिरने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम - परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
जमशेदपुर के विद्यापति नगर में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
युवक की मौत
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आनंद की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.