जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे हुरलुंग बस्ती में एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है, इसकी छानबीन कर रही है.
जमशेदपुर: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुरः महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटका शव मिलने की सूचना पुलिस को राहगीरों ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मृतक के जेब से कुछ रुपये भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जिस जगह से शव बरामद हुआ है वो इलाका सुनसान रहता है और आम तौर पर वहां कम लोगों का आना जाना होता. शव की पहचान श्रीपदो लोहार के रूप में हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह से युवक घर से गायब था.