जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह में गुरुवार की देर रात पुराने विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस मामले में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. थाना में दी गई शिकायत के मुताबिक, अजीत सिंह का बेटा गोलू सिंह ड्यूटी से घर लौट रहा था. तभी न्यू बारीडीह के पास कर्मेश सिंह का भाई और अन्य लोग शराब के नशे में खड़े थे. वहां उन्होंने गोलू सिंह की बाइक रोकी और मारपीट शुरू कर दी. वहां से गोलू किसी तरह भागकर घायल हालत में घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक गोलू सिंह के चचेरे भाई त्रिलोचन सिंह सोर ने बताया कि कमरेश सिंह के भाई अक्सर शराब के नशे में लोगों से मारपीट करते हैं. ये सभी न्यू बारीडीह में चंद्रभान सिंह की दुकान के सामने मंडराते हैं. पहले के विवाद के कारण आज सभी ने गोलू पर हमला बोल दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उसने बताया कि कमरेश सिंह का गोलू से पूर्व में विवाद हो चुका है. इस मामले में थाना में शिकायत भी दर्ज करायी गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. कॉलोनी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.