जमशेदपुरः शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की है. इसके साथ ही घंटों पोल में बांध कर रखने के साथ साथ युवक के मुंह पर कालिक लगाकर आसपास घुमाया गया. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर पहले की युवक की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा - Youth arrested
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि युवक ने चॉकलेट का लालच देकर छात्रा को अपने घर में बुलाया और अश्लील हरकत करने लगा.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर शहरी क्षेत्रों में चलेंगे सिर्फ CNG ऑटो, परिवहन पदाधिकारी ने ऑटो एसोसिएशन के साथ की बैठक
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवक ने चॉकलेट का लालच देकर छात्रा को अपने घर बुलाया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा. युवक का व्यवहार देख छात्रा भाग गई और अपने परिजनों से आपबीती बताई. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने युवक को ढूंढा और जमकर पिटाई की. इस दौरान स्थानीय लोग भी पहुंचे और आरोपी युवक को जमकर पीटा. इतना ही नहीं, युवक को घंटों पोल में बांधकर रखा गया. फिर युवक के चेहरे पर कालिक लगाकर आसपास में घुमाया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया.