झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: शादी से एक महीने पहले युवती ने की आत्महत्या, घर वाले गए थे दूसरे गांव - ulidih police station

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता कुमारी ने शनिवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेली थी और परिजन दूसरे गांव गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

jamshedpur
शादी से पहले युवती ने की आत्महत्या

By

Published : May 8, 2021, 5:25 PM IST

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र में एक युवती ने शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली. जानकारी पर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े-जमशेदपुर: अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

युवती ने छोड़ा सुसाइड नोट

युवती ममता कुमारी ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा हुआ है कि मेरी मौत का कारण मैं हूं, इसमें किसी का दोष नहीं. युवती के परिजनों के मुताबिक युवती की शादी अगले महीने होने वाली थी. शादी की कुछ रस्म कोरोना के कारण पूरी नहीं हो पाई थी, जिससे वह कई दिनों से परेशान थी

शादी समारोह में दूसरे गांव गए थे परिजन

युवती के परिजन शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गए हुए थे. शनिवार की सुबह घर आने के बाद परिजनों ने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो पाया कि युवती बेसुध अवस्था में लटकी पड़ी है. इधर परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details