जमशेदपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां समृद्ध राज्य के संसाधन को लूटने का काम करती है. इनसे बचने की जरूरत है.
महागठबंधन पर निशाना
जमशेदपुर लोकसभा के पोटका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार के पक्ष में बागबेड़ा के बीएनआर मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर निशाना साधाते हुए कहा कि झारखंड जैसे समृद्ध संसाधन वाले राज्य को लूटने के अलावा इन पार्टियों को कोई काम नहीं है. हमे इनके हाथों से राज्य को बचाना है. राष्ट्रीय मुद्दों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अब तक जो भी ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, कांग्रेस, राजद और जेएमएम उसका विरोध करता रहा है.