झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में येलो अलर्ट: कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका, जानिए आपदा प्रबंधन मंत्री ने क्या की अपील

मौसम विभाग ने झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

yellow alert in jharkhand
yellow alert in jharkhand

By

Published : Jan 11, 2022, 9:52 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के कुछ जिला में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड सरकार इसे लेकर सतर्क है. राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने येलो अलर्ट वाले जिला के उपायुक्त को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया है. 11 जनवरी से 13 जनवरी तक कई जिला में बारिश और वज्रपात की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

ये भी पढ़ें-अगले कुछ दिनों में बदलेगा झारखंड का मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान

मौसम विभाग की चेतावनी: झारखंड के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत राज्य के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 11जनवरी से 13 जनवरी तक मेघ गर्जन के साथ हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होने के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है. झारखंड सरकार इसको लेकर सतर्क है.

आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट


राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौसम विभाग की जानकारी पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस पर नजर रखी जाए. उन्होंने विशेष कर इन जिलों के उपायुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने आमलोगों से वर्षा, ओलापात और वज्रपात से बचाव करने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान वे पेड़ के नीचे नहीं रहें, बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें और किसान उक्त अवधि में खेतों में नहीं जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details