झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम जिले के इन भागों से गुजरेगा यास चक्रवाती तूफान, प्रशासन ने किए सभी इंतजाम - yaash cyclone enter in singhbhum

यास चक्रवात का असर पूर्वी सिंहभूम में दिखने लगा है. कई इलाकों में बारिश हो रही है. उसी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को तैयार रहने को कहा गया है. साथ ही बिजली विभाग में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

EAST SINGHBHUM
यास चक्रवात

By

Published : May 26, 2021, 1:47 PM IST

Updated : May 26, 2021, 7:59 PM IST

पूर्वी सिंहभूम: अनुमंडल क्षेत्र में यास तूफान देर रात 2:00 बजे से ही शुरू हो गया है. रिमझिम बारिश के साथ मध्यम गति से तेज हवा चल रहीं हैं. लोग तूफान के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कें पूरी तरह से सुनसान पड़ी हुईं हैं. बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा, डूमरिया, चाकुलिया और मुसाबनी प्रखंड से होकर तूफान गुजरेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-जमशेदपुर में यास तूफान की दस्तक देने की संभावना, प्रशासन अलर्ट, जारी किए हेल्प लाइन नंबर

सभी प्रखंडों में एनडीआरएफ तैनात

तूफान के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी प्रखंडों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है साथ ही यूसीएल कंपनी की रेस्क्यू टीम को भी लगाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारियों ने भी अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रखी है.

बिजली विभाग में छुट्टी की गईं रद्द

सभी प्रखंडों के स्कूल, कॉलेजों को खुला रखने का निर्देश भी जारी किया गया है. पंचायत प्रतिनिधियों को भी पंचायत भवन में ताला ना लगाने के आदेश दिये गए हैं. सभी प्रखंडों में अधिकारी की भी तैनाती की गई है. प्रखंड, अंचल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.

बिजली विभाग के सारे कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. स्वर्णरेखा तट के नीचे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और घाटशिला अनुमंडल के एसडीओ लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार से कोई चूक ना हो.

Last Updated : May 26, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details