जमशेदपुर: कोरोना वायरस के वजह से XLRI ने अगामी 21 मार्च को होने वाले अपने 64 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया है. इसे लेकर XLRI प्रबंधन नें अधिसूचना जारी कर दी है.
इस सबंध में XLRI के निदेशक फादर पी क्रिस्टी एसजे ने बताया कि भारत में कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर और विश्व स्तर पर हमने अनिर्दिष्ट समय के लिए XLRI के वार्षिक दीक्षांत समारोह को स्थगित करने का फैसला किया है.