झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

XLRI जमशेदपुर के 67वें दीक्षांत समारोह में 484 स्टूडेंट्स को मिला सर्टिफिकेट, मैरिको के चेयरमैन ने कहा-वर्क प्लेस पर डेवलप करें इनोवेशन कल्चर - पूर्वी सिंहभूम न्यूज

जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 484 स्टूडेंट्स के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मैरिको के चेयरमैन हर्ष मारीवाला ने शिरकत की. उन्होंने अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-April-2023/jh-eas-01-inovestion-xlri-rc-jh10004_04042023212526_0404f_1680623726_456.jpg
XLRI Jamshedpur Organizes 67th Convocation

By

Published : Apr 5, 2023, 2:16 PM IST

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ का 67वां दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एफएमसीजी कंपनी मैरिको के चेयरमैन हर्ष मारीवाला, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी टीवी नरेंद्रन उपस्थित थे. इस मौके पर एक्सएलआरआइ से पासआउट होने वाले 484 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान हर्ष मारीवाला को प्रतिष्ठित 'सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस'से सम्मानित किया गया.

ये भी पढे़ं-XLRI में 66वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 497 विद्यार्थियों को मिला मेडल और सर्टिफिकेट

इनोवेशन कल्चर को डेवलप करने की नसीहतः इस अवसर पर मैरिको के चेयरमैन हर्ष मारीवाला ने सभी विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी कंपनी की कहानी बतायी कि कैसे 80 करोड़ से लेकर 10 हजार करोड़ तक के टर्न ओवर की कंपनी बनाने का सफर तय किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ वर्क प्लेस में इनोवेशन कल्चर को बढ़ावा देने के कारण मुमकिन हो पाया. उन्होंने कहा कि कई बार इनोवेशन से संभव है कि नुकसान भी हो, लेकिन इसके बाद भी इसके डर से इनोवेशन छोड़ना नहीं चाहिए. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान एक्सएलआरआइ के 14 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. इस मौके पर एक्सएलआरआइ के डीन एकेडमिक्स प्रो डॉ संजय पात्रो, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज एसजे,डीन एडमिनिस्ट्रेशन फादर डोनाल्ड डिसूजा आदि मौजूद थे.

सीखने की कोई उम्र नहीं होती: वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि छात्र जीवन के दौरान जो भी बातें सीखी जाती हैं, उसका व्यावहारिक जीवन में सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करें. साथ ने नरेंद्रन ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को हमेशा सीखना चाहिए, चाहे वो किसी भी उम्र के पड़ाव पर हो. उन्होंने कहा कि आज से 30 साल पहले चाइना कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन आज परिस्थितियां बदली हुई है. इंटर कनेक्टेड वर्ल्ड की वजह से ऐसा हो रहा है कि रशिया और यूक्रेन युद्ध का असर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भारत पर भी पड़ता है. उन्होंने मौसम परिवर्तन पर भी अपनी बातों को रखा

15 साल काम करने के लिए इन्हें मिला लांग सर्विस मेडल: फैकल्टी से मनोज थॉमस, नरसिंहन राजकुमार, प्रतीक राय, सुमित सरकार, अरुंधति सरकार बोस, संजीव वार्षणेय, एमजी जोमोन और शांतनु सरकार. वहीं नॉन टीचिंग स्टाफ में विकास चंद्र चौधरी, निरुपमा हरिपाल, एडलाइन ओड़ेया, सुशांता मंडल, प्रिया मिंज और मनीषा एस बेक. वहीं मेंटेनेंस स्टाफ में जेम्स विन्सेंट मालवा, तरुण महतो, विष्णु और बापी कुमार नाथ

किस कोर्स के कितने स्टूडेंट हुए ग्रेजुएटः फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 14 स्टूडेंट ग्रेजुएट हुए, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 176, बिजनेस मैनेजमेंट के 180, जेनरल मैनेजमेंट (15 माह प्रोग्राम ) के 114 स्टूडेंट ग्रेजुएट हुए.

एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए इन्हें मिला मेडलःबेस्ट ऑल राउंड स्टूडेंट में डेल्फी तयाल, बेस्ट ऑल राउंड वीमेन स्टूडेंट में तान्या गुप्ता, आउटगोइंग एफपीएम स्टूडेंट में वरुण शर्मा,हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ एचआरएम में तान्या गुप्ता, सेकेंड हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ एचआरएम में मुदित गोयल, हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ बीएम में कुणाल गुप्ता, सेकेंड हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ बीएम में आदित्य क्षेत्रपाल, हाइयेस्ट सीक्यूपीआइ जीएमपी में विनित माहेश्वरी को मेडल मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details