झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NIRF की रैंकिंग में XLRI जमशेदपुर नौंवे स्थान पर, प्रबंधन में खुशी का माहौल - एक्सएलआरआई जमशेदपुर को नौंवा स्थान

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की घोषणा की. इस रैंकिंग में जमशेदपुर का जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टीट्यूद बीजनेश स्कूल में नौंवे स्थान पर रहा.

xlri jamshedpur on ninth rank , XLRI जमशेदपुर नौंवे स्थान प
XLRI जमशेदपुर

By

Published : Jun 12, 2020, 2:15 AM IST

जमशेदपुरः मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की घोषणा की जिसमें जमशेदपुर के जेवियर लेबर रिलेशन्स इन्स्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) बीजनेश स्कूल में नौवे स्थान पर रहा.

और पढें- बीआरओ में काम के लिए दुमका से 12 जून को रवाना होगा मजदूरों का पहला दल, सीएम सोरेन दिखा सकते हैं हरी झंडी

यह टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में से एक है, जिसकी शुरुआत टाटा कंपनी के संचालन के साथ कि जाती है. एक्सएलआरआई एक मैनेजमेंट कॉलेज है, जिसकी शुरुआत 1949 में जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टीट्यूट के रूप में हुई थी. एक्सएलआरआई को देश के सबसे पुराने बिजनेस स्कूल में माना जाता है. देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर 2 साल के लिए पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे कि पर्सनल मैजेमेंट एंड इंड्रस्ट्रियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट और ग्‍लोबल एमबीए है. वैसे झारखंड और जमशेदपुरवासियों के लिए एक गौरव का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details