जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उलीडीह थाना क्षेत्र में एक फ्लैट के लिफ्ट में तकनीकी खराबी से दरवाजा खुल गया. जिसके कारण छठे मंजिल से बेसमेंट में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले में उलीडीह थाना की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनसीटी फ्लैट में लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट के ऊपर जाने के बाद दरवाजा खुला रहने से छठे मंजिल से बेसमेंट में गिरकर 56 वर्षीय राजेश कुमार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई ये सेना के पूर्व जवान थे. जानकारी के अनसार मृतक हाजीपुर का रहने वाला था, जो अपने भाई से मिलने जमशेदपुर मुनसीटी आया था. बताया जा रहा है कि लिफ्ट की गेट खुली रहने से राजेश कुमार छठी मंजिल से नीचे बेसमेंट में गिर गया.