जमशेदपुरः लौहनगरी के करनडीह स्थित जाहेर थान में झामुमो की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्राम पुजारी नायके की ओर से पारंपरिक तरीके से पूजा की गई है. पुजारी नायके ने पारंपरिक तरीके से विधि-विधान के साथ पूजा की. इस दौरान आदिवासियों के देवता मरांग बुरु, जाहेर आयो के अलावा अन्य देवी-देवताओं को आदिवासी रीति-रिवाज से लोटा पानी डाल कर आराधना की गई है.
जमशेदपुरः दिशोम जाहेर थान में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना - jmm chief shibu soren ill health
जमशेदपुर के करनडीह स्थित जाहेर थान में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान आदिवासियों के देवता मरांग बुरु, जाहेर आयो के अलावा अन्य देवी-देवताओं को आदिवासी रीति-रिवाज से लोटा पानी डाल कर आराधना की गई है.
![जमशेदपुरः दिशोम जाहेर थान में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना Worship for Shibu Soren's good health in jamshedpur, जमशेदपुर में शिबू सोरेन के लिए पूजा-अर्चना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:39:27:1598612967-jh-eas-02-jaaherthan-img-jh10003-28082020163807-2808f-1598612887-197.jpg)
इस पूजा-अर्चना के दौरान क्षेत्र के जेएमएम नेता बहादुर किस्कु, रोडिया सोरेन, नीता सरकार, लक्ष्मण टुडू के अलावा कई ग्रामीण मौजूद रहे. गौरतलब है कि शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेल मार्ग से दिल्ली गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. क्षेत्र के जेएमएम नेता बहादुर किस्कु ने बताया कि गुरुजी शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो और वो उनके बीच आ सके इसके लिए अपनी परंपरा के अनुसार यह अनुष्ठान की गई है. उहोंने बताया कि यह प्राथना शिबू सोरेन के दीर्घायु के लिए गई. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर झारखंडवासियों के मार्ग दर्शन करे जिससे उनका मनोबल बढे़गा.