झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: मजदूरों ने निकाली विशाल रैली, श्रम नीति में बदलाव की मांग

जमशेदपुर में इंटक के नेतृत्व में मजदूरों ने विशाल रैली निकाली. इस मौके पर मजदूरों ने केद्र सरकार से मजदूरों के हित में नीति बनाने की मांग की.

1
1

By

Published : May 2, 2023, 7:19 AM IST

जमशेदपुरः अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक द्वारा विशाल रैली निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में मजदूर शामिल हुए. मजदूरों के नेता इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहां कि लंबी लड़ाई के बाद मजदूरों की जीत हुई थी और मजदूर दिवस मनाया जाता है लेकिन आज देश में पूंजीपतियों को बढ़ावा मिल रहा है मजदूर हित में सरकार काम नहीं कर रही है, जिसका हम विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ेंःमजदूर दिवस विशेष: रांची में हर दिन सजता है मजदूरों का बाजार, जानिए किस तरह झेलनी पड़ती है परेशानी

मजदूरों की विशाल रैली सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के तमाम कंपनियों के गेट से होते हुए जमशेदपुर पहुंची. जमशेदपुर में टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन परिसर में रैली सभा में तब्दील हो गई. इस रैली में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अलावा कई मजदूर नेता मौजूद रहे.

मजदूरों की सभा को संबोधित करते हुए इस बात पर चर्चा हुई कि आज आजादी के 75 साल के बाद भी देश में मजदूरों को उनका हक और अधिकार पूर्ण रूप से नहीं मिल पाया है. मजदूर अभी भी पूंजीपति वर्ग से शोषित है. सरकार पूंजीपतियों के हित में काम करती है, लेकिन मजदूर हित के लिए कोई ठोस पहल नहीं हुई है. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने बताया कि मजदूरों ने 8 घंटा काम करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी, जिसके बाद उनकी जीत हुई और तब से आज तक अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है.

आज केंद्र की सरकार की मजदूर विरोधी नीति के कारण किसान वर्ग, मजदूर वर्ग, श्रमिक वर्ग सभी आहत है. सरकार पूंजीपतियों की मदद करती है. उन्होंने बताया कि नए उद्योग लगने चाहिए लेकिन इसके साथ ही मजदूरों को भी उनका सम्मान मिलना चाहिए. राष्ट्र के विकास में मजदूरों की अहम भूमिका होती है. मजदूर वर्ग के कारण ही किसी भी उद्योग का संचालन होता है, लेकिन उसका लाभ पूरी तरह से उद्योगपति ही उठाते हैं. ऐसे में सरकार से हम मांग करते हैं कि श्रम नीति में बदलाव करें और मजदूरों के हित में कोई ठोस पहल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details