जमशेदपुर:जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित करीम सिटी कॉलेज में एक मजदूर की पांचवें तल्ले बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई. युवक कुली का काम करता था.
मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि उस बिल्डिंग में सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं दिया गया है. मजदूरों से बिना सेफ्टी के ही काम करवाया जाता है. शनिवार की सुबह भी मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे कि अचानक धम्म की आवाज हुई, जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि पांच तल्ले से गिरने की वजह से मजदूर की मौत हो चुकी है. घटना के बाद से परिजनों का रा-रोकर बुरा हाल है.