जमशेदपुरःझारखंड के धनबाद में खेलो इंडिया खेलो के तहत हुई खेल प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग में पूर्वी सिंहभूम जिले की 13 महिला खिलाड़ियों ने 14 मेडल हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर महिला खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों ने कहा कि अब नेशनल स्तर पर खेलेंगे और देश का मान बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें-ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने रोकी रेल, चक्रधरपुर रेल मंडल ने जारी की अधिसूचना
धनबाद में हुई थी खेल प्रतियोगिताःबताते चलें कि झारखंड के धनबाद जिला में खेलो इंडिया खेलो के तहत 28 से 29 अक्टूबर तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें किक बॉक्सिंग स्पर्धा में पूर्वी सिंहभूम की 13 महिला खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है. जमशेदपुर पहुंचने पर खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया है.
किक बॉक्सिंग स्पर्धा में खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शनःआपको बता दें कि किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम की महिला खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड, 1 ब्रांज, 2 सिल्वर मेडल जीत कर पूरे झारखंड में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है.गौरतलब हो कि इस खेल में झारखंड के विभिन्न जिलों की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें बिग इंग्लिश स्कूल की अदिति ने एक गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीता है.
विजेता खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की जतायी इच्छाः जीत कर टाटानगर पहुंची महिला खिलाड़ियों ने बताया कि मेडल जीत कर काफी खुशी मिल रही है. महिला खिलाड़ियों ने जीत का सारा श्रेय अपने कोच और अपने माता-पिता को दिया. खिलाड़ियों ने कहा कि अब तमन्ना है कि आगे नेशनल स्तर पर खेलें और राज्य के साथ-साथ देश का मान बढ़ाएं.
कोच ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जतायीः वहीं इस मौके पर टीम के कोच खेला राम बेसरा ने बताया कि इन खिलाड़ियों की मेहनत रंग लायी और इस मेहनत की बदौलत इन खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर जिले का मान बढ़ाया है. हमें इन महिला खिलाड़ियों पर गर्व है.