झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: महिला संगठन बांट रही है 'जीवन रक्षक दवा' - Life saving medicine distributed in village of jamshedpur

जमशेदपुर में महिला संगठन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जीवन रक्षक दवा की गोली बांटी जा रही है. यह होमियोपैथिक गोली है, जिसके सेवन से इंफेक्शन से बचा जा सकता है. यह दवा बस्तियों में बांटी जा रही है.

women-organization-are-distributing-life-saving-medicine-pill-in-jamshedpur
महिला संगठन बांट रही है 'जीवन रक्षक दवा'

By

Published : Jun 11, 2020, 10:19 PM IST

जमशेदपुर:देश में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है, इससे बचने के लिए वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इस दौरान जमशेदपुर में महिला संगठन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जीवन रक्षक दवा की गोली बांटी जा रही है. इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए महिला संगठन की सदस्य ने बताया कि यह होमियोपैथिक गोली है, जिसका सेवन करने से इंफेक्शन से बचा जा सकता है. यह दवा बस्तियों में बांटी जा रही है.

पढ़ें:हजारीबागः कोरोना ने बदल दिया राजनीति का तरीका, वेब रैली बन रही नेताओं की पसंद

कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन आने में अभी काफी समय लग सकता है. सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार गाइडलाइन जारी कर रही है. जबकि आम इंसान अपने स्तर से खान-पान में बदलाव कर इससे बचने की लगातार कोशिश कर रहा है. वहीं जमशेदपुर में एज महिला संगठन द्वारा कोरोना से बचने के लिए 'जीवन रक्षक' के नाम से होमियोपैथिक दवा बांटी जा रही है.

बस्ती में घूम-घूम कर बांटी जा रही है होमियोपैथिक दवा

सृष्टि महिला संगठन की अध्यक्ष रानी गुप्ता ने बताया कि होमियोपैथीक डॉक्टर द्वारा उन्हें यह गोली उपलब्ध कराई गई है, जिसे उन्होंने 'जीवन रक्षक' नाम दिया है. उन्होंने बताया कि यह होमियोपैथिक की आर्सेनिक एलबम 30 है, जिसकी गोली बस्ती में घूम-घूम कर बांटी जा रही है. इस दवा के सेवन से इंफेक्शन से बचा जा सकता है और कोरोना से भी बचा जा सकता है.

इन देशों ने किया वैक्सीन तैयार

बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर दुनिया को वैक्सीन का इंतजार है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और रिसर्चर वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. विभिन्न देशों की कंपनियों के बीच भी वैक्सीन तैयार करने की होड़ लगी है. ब्रिटेन, अमेरिका, इस्रायल, चीन आदि देशों ने वैक्सीन तैयार कर ली है और ट्रायल के अलग-अलग चरणों में पहुंच चुके हैं. भारत में भी सीरम इंडिया, भारत बायोटेक जैसी कंपनियां वैक्सीन बनाने की रेस में आगे चल रही हैं. इस बीच अमेरिका की एक और कंपनी ने वैक्सीन तैयार कर लेने का दावा किया है, जिसका ह्यूमन ट्रायल यानी इंसानों पर परीक्षण शुरू होने वाला है. कंपनी का दावा है कि अनुमानित समय से काफी पहले ही कंपनी ह्यूमन ट्रायल तक पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details