झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 400 रुपये के लिए महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - जमशेदपुर में हत्या का मामला

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जानकारी के अनुसार महज चार सौ रुपए हिस्सेदारी नहीं देने पर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी.

women murder case solved in jamshedpur, जमशेदपुर में चार सौ रुपए के लिए महिला की हत्या
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Aug 28, 2020, 10:20 PM IST

जमशेदपुरःसाकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के पलंग मार्केट के पास गुरुवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था. शुक्रवार को महिला की हत्या का खुलासा हुआ. महज चार सौ रुपए हिस्सेदारी नहीं देने पर तीन आरोपियों ने महिला की निर्मम रूप से हत्या कर दी.

और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी 'एसेट' साबित होंगे या 'लायबिलिटी', उलझन में बीजेपी !

शव को परिजनों को सौंप दिया गया

मृतक महिला की पहचान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के होम पाईप के इंद्रानगर की रहने वाली के रूप में हुई है. गुरुवार को महिला का शव एमजीएम अस्पताल के सामने मिला था. शुक्रवार को साकची पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन व्यक्तियों की ओर से चार सौ रुपए हिस्सेदारी के बंटवारे के कारण महिला के सिर पर पत्थर से मार कर हत्या कर दी गई है. महिला के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जमशेदपुर शहर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया की कि इंद्रा नगर में बुधवार को पत्थर चुनने की बात को लेकर महिला की हत्या सीतारामडेरा के तीन युवकों ने कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details