जमशेदपुरःसाकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के पलंग मार्केट के पास गुरुवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था. शुक्रवार को महिला की हत्या का खुलासा हुआ. महज चार सौ रुपए हिस्सेदारी नहीं देने पर तीन आरोपियों ने महिला की निर्मम रूप से हत्या कर दी.
और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी 'एसेट' साबित होंगे या 'लायबिलिटी', उलझन में बीजेपी !
शव को परिजनों को सौंप दिया गया
मृतक महिला की पहचान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के होम पाईप के इंद्रानगर की रहने वाली के रूप में हुई है. गुरुवार को महिला का शव एमजीएम अस्पताल के सामने मिला था. शुक्रवार को साकची पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन व्यक्तियों की ओर से चार सौ रुपए हिस्सेदारी के बंटवारे के कारण महिला के सिर पर पत्थर से मार कर हत्या कर दी गई है. महिला के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जमशेदपुर शहर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया की कि इंद्रा नगर में बुधवार को पत्थर चुनने की बात को लेकर महिला की हत्या सीतारामडेरा के तीन युवकों ने कर दी.