जमशेदपुर:पोटका थाना क्षेत्र में हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला का भाई और बेटा घायल हो गए हैं. महिला का नाम मुन्नी है वह घाटशिला की रहने वाली थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
हार्न की आवाज सुनते ही बिगड़ा बैलेंस
घटना की जानकारी देते हुए पोटका थाना प्रभारी राम दयाल मुंडा ने बताया की जांच के दौरान पता चला है कि महिला अपने बेटे और भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर घाटशिला स्थित अपने घर की ओर जा रही थी. सोहदा गांव के पास पीछे से आ रहे एक हाइवा ने हॉर्न बजाया. हॉर्न सुनकर स्कूटी चला रहा मुन्नी के भाई ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे जा गिरा. मुन्नी भी सड़क पर गिरी और इस दौरान हाइवा की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है. इस दाहसे में मुन्नी के बेटे और भाई को हल्की चोट आई हैं जिसका इलाज कराया जा रहा है.