जमशेदपुरः शहर के कदमा क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के समूह ने मंगलवार को हरे परिधान में हरियाली सावन का जश्न मनाया. कार्यक्रम में हाथों में मेंहदी लगाए, हरी साड़ियां पहनी महिलाओं ने सबसे पहले एक-दूसरे को हरी चूड़ियां पहनाई. उसके बाद भगवान शिव-पार्वती से जुड़े कई खेल खेले. इस अवसर पर महिलाओं ने 'गणेश के पापा' के भजन पर जमकर ठुमका भी लगाया. तो वहीं कई महिलाओं ने झूले का आनंद लेकर हरियाली सावन मनाया.
जमशेदपुरः हरियाली बरकरार रखने का संदेश, महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन का जश्न - हरियाली
सावन का महीना सबके लिए कुछ खास होता है. प्रकृति के इस मौसम में एक तरफ चारों तरफ हरियाली नजर आती है तो वहीं यह माह भक्ति के रंग से भी रंगा होता है. प्रकृति और भक्ति के अनोखे संगम के इस महीने में हाथों में मेंहदी लगाए, हरी साड़ियां पहन महिलाएं भी हरियाली सावन का जश्न मनाकर समाज को हरियाली बरकरार रखने का संदेश देती है. ऐसा ही संदेश हरियाली सावन कार्यक्रम का आयोजन कर जमशेदपुर के कदमा की महिलाओं ने दिया.
![जमशेदपुरः हरियाली बरकरार रखने का संदेश, महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन का जश्न](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4061756-thumbnail-3x2-pic.jpg)
महिलाओं ने मनाया हरियाली सावन
देखें वीडियो
इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी को सावन के महत्व का पता चलता है. वहीं सबके साथ महिलाओं को कुछ वक्त गुजारने का मौका भी मिल जाता है.