जमशेदपुर: तीन तलाक बिल पास किये जाने की खुशी में मंत्री सरयू राय के आवास पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने जाकर उनको धन्यवाद दिया. इस अवसर पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि इस बिल से मुस्लिम समाज की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगेगा. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आश्चर्य हो रहा है कि मुस्लिम समाज की महिलाओं ने खुद आवास पर आकर सरकार के इस फैसले को कबूल किया है.
तीन तलाक बिल पास होने से मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल, सरयू राय को खिलाई मिठाई - झारखंड समाचार
केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पास होने और राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दिए जाने से मुस्लिम महिलाओं में हर्ष का माहौल है. इसी खुशी में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं ने विधायक सह मंत्री सरयू राय के आवास पर उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
तीन तलाक बिल पास होने से मुस्लिम महिलाओं में हर्ष का माहौल
राजनीतिक रूप से बिल कितना फायदेमंद
मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार ने जो किया है वो किसी लाभ के लिए नहीं बल्कि एक समाज की आधी आबादी के सम्मान के लिए किया है.