जमशेदपुर: पीड़ित महिला ने एक दंपति पर आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि दो साल तक पैसे लेने के बाद वापस पैसे मांगने पर मारते हैं. गांधीनगर की महिलाओं के हित के लिए एक महिला समिति का गठन किया गया था. इसमें बस्ती की महिलाओं द्वारा बचत के पैसे से प्रतिमाह 4 हजार रुपया रीता देवी के पास जमा कराया जाता था. उस जमा पैसे का हिसाब रीता देवी के पति अभिराम सिंह द्वारा रखा जाता था. महिला समिति का काम पिछले 2 साल से चल रहा है.
जमशेदपुर में धोखाधड़ी मामले में महिलाओं के साथ मारपीट, एसएसपी को सौंपा झापन
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांधीनगर में एक दंपति के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. इसके खिलाफ बस्ती के महिलाओं द्वारा जमशेदपुर के एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया.
इसका मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं को मदद पहुंचाना था. बस्तीवासियों द्वारा सर्वसम्मति से रीता देवी को इसका अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन अब कोई भी महिला पैसा मांगने जाती है, तो पैसा देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया जाता है. साथ ही पति अभिराम सिंह और रीता देवी के द्वारा मारपीट भी की जाती है और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. इसके साथ ही उल्टा केस में फंसाने की बात भी कही जाती है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बुधवार को दंपति ने सभी के साथ मारपीट की है. पीड़ित महिला ने बताया कि बुधवार को पैसे मांगने घर पर दंपति के द्वारा बुलाया गया और इसके साथ ही चार महिलाओं के साथ मारपीट की गई. इस मामले को लेकर महिलाओं द्वारा एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है.