झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: बढ़ती गर्मी में महिलाएं पुलिसकर्मियों को पिला रही शर्बत, गर्मी से जवानों को मिल रही रहात - प्रयास संस्था की सदस्य पुलिसकर्मियों को पिला रही शर्बत

पूरे देश में कोरोना के साथ-साथ गर्मी भी अपने चरम पर है. जमशेदपुर में तपती गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को प्रयास संस्था की महिलाओं की ओर से शर्बत पिलाया जा रहा है. इससे पुलिसकर्मियों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है.

Women are giving sorbet to policemen In jamshedpur
महिलाएं पुलिसकर्मियों को पिला रही शर्बत

By

Published : May 25, 2020, 9:42 PM IST

जमशेदपुर: तापमान बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लॉकडाउन में शहर के चेकनाका और चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी में राहत के लिए महिलाएं उन्हें शर्बत पिलाने का काम कर रही हैं. प्रयास संस्था की महिला ने बताया कि लॉकडाउन में भी कड़ी धूप में शहर में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को शर्बत पिलाया जा रहा है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सके.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न इलाके में बनाए गए चेकनाका और चेकिंग पॉइंट पर पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं. इधर कुछ दिनों से शहर में बढ़ते तापमान से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में सड़क पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्रयास संस्था की सदस्य पुलिसकर्मियों को शर्बत पिलाने का काम कर रही हैं. ये महिलाएं शहर में घूम घूम कर पुलिसकर्मियों को शर्बत पिला रही हैं.

इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर: ट्रेड यूनियन करेगा देशव्यापी आंदोलन, मजदूरों के पक्ष में सरकार पर बनाया जाएगा दबाव


महिला सदस्य रेणु शर्मा ने बताया है कि उनके जरिये पुलिसकर्मियों को लगातार सेवा देने का काम किया जा रहा है, लॉकडाउन में पुलिसकर्मी 24 घंटे चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे है और तापमान बढ़ने से उन्हें परेशानी भी हो रही है, जिसे देखते हुए प्रयास संस्था की सदस्य पुलिसकर्मियों को शर्बत पिला रही है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सके. ये महिलाएं अपने पैसे से ही पुलिसकर्मियों की सेवा कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details