झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जंगल से महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना अंतर्गत सीधीर साई गांव के पास जंगल से अर्धनग्न हालत में महिला का शव बरामद किया गया है. महिला शनिवार शाम से ही लापता थी. प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

deadbody, शव बरामद
शव बरामद

By

Published : Feb 16, 2020, 11:31 PM IST

जमशेदपुर: जिले के पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना अंतर्गत सीधीर साई गांव के पास जंगल से अर्धनग्न हालत में महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का शव पेड़ से बंधा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

देखें पूरी खबर

जंगल से बरामद हुआ शव

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की बताई जाती है. कव्वाली थाना क्षेत्र के सीधीर साईं गांव टोला घुटूसाई की निवासी हीरामणि टुडू उम्र लगभग 47 वर्ष बीते शनिवार हल्दीपोखर साप्ताहिक बाजार करने आई थी. जहां से वह घर नहीं पहुंची, परिवार के सदस्यों ने उसके घर नहीं पहुंचने पर आस-पड़ोस में खोजबीन की, नहीं मिलने पर सुबह अपने रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने निकले. तभी बाहर से गांव में आ रहे लोगों ने बताया कि जंगल में एक शव मिला है. यह सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की के बयान पर JVM का पलटवार, कहा- निष्कासित विधायक कर रहे हैं ओछी राजनीति

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details