जमशेदपुर: जिले के पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना अंतर्गत सीधीर साई गांव के पास जंगल से अर्धनग्न हालत में महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का शव पेड़ से बंधा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
जंगल से बरामद हुआ शव
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की बताई जाती है. कव्वाली थाना क्षेत्र के सीधीर साईं गांव टोला घुटूसाई की निवासी हीरामणि टुडू उम्र लगभग 47 वर्ष बीते शनिवार हल्दीपोखर साप्ताहिक बाजार करने आई थी. जहां से वह घर नहीं पहुंची, परिवार के सदस्यों ने उसके घर नहीं पहुंचने पर आस-पड़ोस में खोजबीन की, नहीं मिलने पर सुबह अपने रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने निकले. तभी बाहर से गांव में आ रहे लोगों ने बताया कि जंगल में एक शव मिला है. यह सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की.