झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला ने दर्ज कराई ठगी की शिकायत, 2019 में रिम्स में नामांकन के नाम पर ऐंठे गए थे 17 लाख रुपए - Also contact college management

जमशेदपुर जिला के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी की रहने वाली महिला को ठगी के मामले में अब तक इंसाफ नहीं मिला है. अब ठगी का रुपया उन्हें वापस नहीं मिल पाया है. साल 2019 में रिम्स मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी.

रांची
रिम्स

By

Published : Mar 13, 2021, 1:56 PM IST

जमशेदपुरः साल 2019 में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी की रहने वाली महिला से रिम्स मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. घटना के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी महिला का रुपया वापस नहीं हो सका है. इसको लेकर पीड़ित महिला बिस्टुपुर स्थित साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढेंःजमशेदपुरः मंदिर जा रही महिला से बदमाशों ने छीना पर्स, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित महिला लक्ष्मी कुमारी का भतीजा मनीष ने वर्ष 2019 में एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा (नीट) दिया था. इस परीक्षा में मनीष का किसी मेडिकल कॉलेज में सेलेक्शन नहीं हुआ. इसी दौरान पीड़ित महिला दिल्ली और रांची के ठग गिरोह के संपर्क में आई. पीड़ित महिला ने बताया कि रांची के रौशन और मनीष ने दिल्ली के नोएडा स्थित अपने ऑफिस में बुलाया, जहां पचास हजार रुपये का चेक लिया. इसके बाद ठगों ने कहा कि रांची के रिम्स कॉलेज में छात्र का एडमिशन करा दिया गया है और अब 17.50 लाख रुपया कैश देना होगा. उन्होंने बताया कि यह राशि कर्ज लेकर ठगों को दिया. लेकिन उसके भतीजे का नामांकन नहीं हुआ. इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन से संपर्क करने पर सही जानकारी मिली. अब पीड़ित महिला ने शनिवार को बिस्टुपुर स्थित साईबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details