झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला की मौत, 2 गंभीर - Woman dies in a fire in a gas cylinder

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. इलाज के दौरान 24 वर्षीय महिला ज्योति की मौत हो गई है.

Woman dies in a fire in a gas cylinder in jamshedpur
आग लगने से महिला की मौत

By

Published : Apr 7, 2020, 7:36 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:27 PM IST

जमशेदपुरःजिले में गैस सिलेंडर में आगजनी का मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसारपूर्वी सिंहभूम के परसुडीह थाना क्षेत्र के गायत्री बस्ती में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल गए. तुरंत उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आग कैसे लगी, मामले की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर
बताया जा रहा है की गायत्री बस्ती में रहने वाला रंजन शर्मा के घर में उनकी पत्नी खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई और देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे खाना बना रही रंजन की पत्नी शोर मचाने लगी लेकिन आग तेजी से चुकी थी और इस दौरान घर में मौजूद 8 वर्षीय नन्ही बच्ची भी आग से घायल हो गई. आग बुझाने के क्रम में रंजन भी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील

इधर, बस्ती वालों ने तत्काल पुलिस और दमकल को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर टीएमएच अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति और नन्ही बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है, इधर थोड़ी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने बाकी जगहों पर लगी आग को बुझाने का काम किया है.

मामले में परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार बिलुंग ने बताया है कि घर मे आग लगने से तीन सदस्य घायल हुए हैं. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details