झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: वज्रपात से एक महिला की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा - कमलपुर गांव में बज्रपात

जमशेदपुर के पटमदा थाना अंतर्गत कमलपुर गांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला जब खेत में काम कर रही थी, इसी बीच तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से यह हादसा हुआ.

वज्रपात से महिला की मौत

By

Published : Sep 27, 2019, 10:31 AM IST

जमशेदपुर: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. जोबारानी महतो नामक महिला अपने खेत में काम करने गई थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार जोबारानी महतो अपने गांव के खेत में काम करने गई थी. इसी बीच तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए जोबारानी पास के ही एक पेड़ के नीचे चली गई. इस दौरान अचानक बिजली गिरने से यह हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया को और दुरुस्त करने में लगी भाजपा, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही तैयारी

घटना के बाद महिला का शव घटनास्थल पर ही काफी देर तक पड़ा रह. घटना के कुछ घंटे बाद जब महिला के परिजन खोजते हुए खेत पर पहुंचे तो जोबारानी अचेत अवस्था में पड़ी थी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में जोबारानी महतो को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details