घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमःजिले केघाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड स्थित जादूगोड़ा के सिद्धेश्वर पहाड़ के पास सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से मानसिक रूप से कमजोर एक महिला की मौत हो गई. महिला हाइवा के नीचे बैठी हुई थी और ड्राइवर ने देखे बिना गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. हाइवा ने महिला को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घाटशिला में हाइवा से दबकर महिला की मौत, चालक फरार - ghatshila in east singhbhum
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में हाइवा ने मानसिक रूप से कमजोर एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला की हुई मौत
इसे भी पढ़ें-कोडरमाः सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, हादसे के बाद पलटे ट्रक से हुई चावल की लूट
जादूगोड़ा थाने के मुसाबनी से जादूगोड़ा मेन रोड पर सिद्धेश्वर पहाड़ मंदिर के पास यह हादसा हुआ. हाइवा पर गिट्टी लदी हुई थी. हादसे के बाद हाइवा चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया और महिला के परिजनों को मामले की जानकारी दी.