जमशेदपुरःशहर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत तार कंपनी के पास स्थित सीटू तालाब में एक महिला का शव बरामद किया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जमशेदपुरः तालाब में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर में तालाब से शव बरामद
जमशेदपुर में तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
तालाब में महिला का शव मिला
इसे भी पढ़ें-रांची: तालाब से युवक का शव बरामद, हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश
टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला की उम्र 50 से कम बताई जा रही है. वहीं उसके शरीर पर किसी चोट का निशान नहीं पाया गया है. पुलिस शव को पोस्टमाटर्म के लिए एमजीएम भेज दी है और जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल पाएगा.