जमशेदपुरः साकची स्थित विनीता ब्यूटी पार्लर को जिला प्रशासन ने बुधवार को सील कर दिया. दरअसल मसाज कराने आई एक महिला बुधवार को कोरोना से संक्रमित मिली. कोरोना ने शहर में एक बार फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है. इसी दरमियान बुधवार को साकची स्थित विनीता मसाज पार्लर में मसाज कराने आई महिला कोरोना पॉजिटिव निकली.
जमशेदपुरः ब्यूटी पार्लर में महिला कोरोना संक्रमित मिली, प्रशासन ने किया सील
जमशेदपुर में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है. शहर में एक महिला विनीता मसाज पार्लर में कोरोना संक्रमित पाई गई. प्रशासन ने आनन-फानन में मसाज पार्लर सील कर दिया.
यह भी पढ़ेंःअग्रवाल बंधु हत्याकांडः मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी को अदालत से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इधर जमशेदपुर में अंतरराज्यीय चेक नाक सक्रिय कर दिया गया है. दूसरे चरण तक कोरोना वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी को दिया जा चुका है. जिला प्रशासन द्वारा तीसरे डोज के वैक्सीन भी लोगों को मुहैया कराई जा रही है, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके.