झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान, परिवार में मातम - जमशेदपुर में ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने आत्महत्या की

जमशेदपुर में मंजू गोराई नाम की एक महिला ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है.

woman committed suicide in jamshedpur
जमशेदपुर: ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान

By

Published : Nov 21, 2020, 10:44 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-1 बी की रहने वाली मंजू गोराई नाम की महिला ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.


घटना जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी फाटक के पास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, टाटा नगर से राजधानी की ओर एक ट्रेन गोविंदपुर फाटक के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-नगरोटा साजिश पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

इधर, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के पति अरुण ने बताया कि
मंजू छोटी-छोटी बातों पर अनबन करती थी और हमेशा परेशान रहती थी. जानकारी के अनुसार, चार साल पहले मंजू और अरुण ने प्रेम विवाह किया था और परिवार से अलग रह रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details