जमशेदपुर: शहर के सिद्धगोरा थाना अंतर्गत विद्यापति नगर में शुक्रवार को एक 27 वर्षीय निधि सिंह नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला के ससुराल वालों का उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं था. वो लोग हमेशा उसके साथ मारपीट किया करते था. इतना ही नहीं जिस समय घटना घटी थी, उस समय परिवार के सभी लोग घर पर ही थे. महिला की एक बेटी भी है.