जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में तनाव के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमशेदपुर में तनाव के चलते महिला ने की खुदकुशी, अरसे से थी बीमार - जमशेदपुर में खुदकुशी के मामले
पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में तनाव के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला काफी समय से बीमार चल रही थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-आठ जनवरी को कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की छायानगर बस्ती में रहने वाले मृतका के बेटे नरेश ने बताया कि वह अपने पिता के साथ साकची बाजार में कपड़े की दुकान में काम करता है. गुरुवार दोपहर को जब वह खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो देखा की उसकी मां 42 वर्षीय श्रेया नाग कमरे में फांसी के फंदे से झूल रही है. इसके बाद उसने आस पड़ोस के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारा और एमजीएम अस्पताल लेकर गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नरेश ने बताया कि उसकी मां कई दिनों से बीमार थी उसका इलाज चल रहा था. श्रेया अपनी बीमारी को लेकर तनाव में रहती थी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.