जमशेदपुरः शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती की विकास कॉलोनी में जमीन के अतिक्रमण से मना करने पर मंगलवार की रात एक महिला व उनके परिवार को दबंगों ने पीट दिया. पीड़ित महिला न्याय के लिए एसएसपी कार्यलय पहुंची. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एक महिला और उसके बेटे की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
महिला पर लात-घूसों से बुरी तरह हमला किया गया. इस घटना में महिला रविंदर कौर बुरी तरह से घायल हो गईं. मंगलवार को पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचे.
दरअसल पीड़िता के मुताबिक राजेश साहू ने उनके घर के पीछे उनकी जमीन पर अतिक्रमण के लिए ईंट रख रहा था उन्होंने जब उसे मना किया तो राजेश साहू ने हिंदुस्तान लाइन निवासी पिंटू अशोक व अपने बड़े भाई दिनेश साहू के साथ उसके दो बेटे सागर साहू की पत्नी मीना देवी तथा अन्य साथियों को बुला लिया.