जमशेदपुर: कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति नागेश्वसर शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ली है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच के शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं:-गांव के चापाकल और कुंए में शरारती तत्वों ने छिड़का सफेद पाउडर, ग्रामीणों में दहशत
कमरे में मिले शराब के बोतल
घटना के बारे में जानकारी देते हुए नागेश्वर शर्मा के पड़ोसी ने बताया कि सुबह जब नाश्ते के लिए आवाज लगाई गई, तब दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से देखा तो पाया कि नागेश्वर आत्महत्या कर ली है. जिसके तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ कर मृतक के कमरे की जांच की है. जिस दौरान कमरे में शराब की बोतल मिली. जिसके बाद पुलिस मृतक के परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सील किये गए 2 मुहल्ले
नशे के सेवन से हुई मौत
मामले की जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी बी आर दास ने बताया कि जानकारी के मुताबिक नागेश्वर अत्यधिक नशा का सेवन करता था. बीते कई दिनों से पत्नी से विवाद होने के कारण, उसकी पत्नी अपने परिजन के यहां गई है और लॉकडाउन के कारण नहीं लौटी है. जिससे नागेश्वर डिप्रेशन में रहता था. जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.