झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: पत्नी ने पति पर चलाई ब्लेड, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - जमशेदपुर में पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला

जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र में एक युवक पर उसकी पत्नी ने ही ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. 12 साल पहले जवीर अंसारी की शादी कदमा निवासी जसीमा परवीन के साथ हुई थी, लेकिन 2 साल पहले जसीमा परवीन ने अपने पति जवीर अंसारी से अलग होकर कल्लू अंसारी से दूसरी शादी रचा ली और उसके साथ ही रहने लगी है. पैसे के मामले को लेकर जसीमा ने जवीर पर हमला किया है.

Wife attacked husband with blade in Jamshedpur
घायल युवक

By

Published : Jul 3, 2020, 10:29 PM IST

जमशेदपुर: शहर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर निवासी जवीर अंसारी पर उसकी पत्नी ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार 12 साल पहले जवीर अंसारी की शादी कदमा निवासी जसीमा परवीन के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल तक सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन 2 साल पहले जसीमा परवीन ने अपने पति जवीर अंसारी से अलग होकर कल्लू अंसारी से दूसरी शादी रचा ली और उसके साथ ही रहने लगी. जवीर का दो चिटफंड भी चलता था, फंड का पैसा पर हक जताने के लिए जसीमा परवीन अपने पति कल्लू अंसारी के साथ जवीर के पास पहुंची और पैसे देने की बात कहकर उसके साथ मारपीट करने लगी. जसीमा ने जवीर पर ब्लेड से जानलेवा हमला भी किया.

इसे भी पढे़ं:-सिदो-कान्हू के छठे वंशज की हत्या पर बीजेपी में रोष, की CBI जांच की मांग

जवीर ने बताया कि उसने अपनी बेटी के नाम से फंड चलाया था, ताकि उस पैसे से बेटी को अच्छी परवरिश हो सके, लेकिन पैसे पर जसीमा परवीन के नजर था. पैसे के कारन ही जसीमा ने अपने दूसरे पति कल्लू के साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ आकर उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लाया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details