झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल मीनार के बावजूद नहीं बुझ रही लोगों की प्यास, गंदा पानी पीने को हैं मजबूर

लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का जल मीनार से भी बूझ रही लोगों की प्यास. तीन चापाकलों में से तीनों खराब है. जिसके कारण ये लोग नाले के पानी पीने को मजबूर है.

By

Published : May 18, 2019, 12:20 PM IST

नहीं बुझ रही लोगों की प्यास

घाटशिला: मुसाबनी प्रखंड के तेरंगा पंचायत का डूंगरी टोला में पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. कई महीने पहले जल मीनार तो बन गया लेकिन उससे पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.

नहीं बुझ रही लोगों की प्यास

पानी की टंकी के उद्घाटन के मौके पर जनप्रतिनिधि अपने नाम की शिलापट्ट तो लगवा चुके है. लेकिन मीनार अब भी सूखा है. पंचायत में 3 चापाकल हैं लेकिन तीनों ही खराब पड़े हुए हैं. मुखिया ने भी इसे बनाने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया. जिससे लोगों की हालत दयनीय होती चली गई.

आलम ये है कि लोग पानी पीने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. यही नहीं पानी की कमी के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जिस पानी में लोग नहाते हैं उसी को पीने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details