जमशेदपुरः लौहनगरी के एमजीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में विवादस्पद शवों के विसरा पड़े हैं. सालों से इन बोतलों में बंद विसरा को रखने के लिए पोस्टमार्टम विभाग के पास जगह की कमी होती जा रही है. साल 2011 से 2018 तक के विसरा अभी भी पड़े हैं.
मामले पर पोस्टमार्टम विभाग के विभागाध्यक्ष ललन चौधरी ने बताया कि पुलिस को इसकी जरूरत नहीं हुई है, ये पुलिस का काम है कि ये विसरा यहां से ले जाए. बहुत सारे आत्महत्या जैसे मामलों में केस फाइल हो जाने के बाद केस की जांच सालों तक चलती रहती है जिससे इसे हटाने का काम नहीं हो पाता है. उन्होंने बताया कि जगह की कमी होने से विसरा को रख पाना मुश्किल होता जा रहा है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य को भी लिखित आवेदन दिया गया है.