झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः MGM पोस्टमार्टम हाउस में सालों से पड़े है विवादस्पद शवों के विसरा, पुलिस प्रशासन बेखबर - झारखंड न्यूज

एमजीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में सालों से विवादस्पद शवों के विसरा पड़े हैं. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, वही पोस्टमार्टम विभाग में इसे रखने के लिए जगह की कमी होती जा रही है.

जमशेदपुरः MGM पोस्टमार्टम हाउस में सालों से पड़े है विवादस्पद शवों के विसरा

By

Published : Mar 12, 2019, 9:25 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के एमजीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में विवादस्पद शवों के विसरा पड़े हैं. सालों से इन बोतलों में बंद विसरा को रखने के लिए पोस्टमार्टम विभाग के पास जगह की कमी होती जा रही है. साल 2011 से 2018 तक के विसरा अभी भी पड़े हैं.

जमशेदपुरः MGM पोस्टमार्टम हाउस में सालों से पड़े है विवादस्पद शवों के विसरा

मामले पर पोस्टमार्टम विभाग के विभागाध्यक्ष ललन चौधरी ने बताया कि पुलिस को इसकी जरूरत नहीं हुई है, ये पुलिस का काम है कि ये विसरा यहां से ले जाए. बहुत सारे आत्महत्या जैसे मामलों में केस फाइल हो जाने के बाद केस की जांच सालों तक चलती रहती है जिससे इसे हटाने का काम नहीं हो पाता है. उन्होंने बताया कि जगह की कमी होने से विसरा को रख पाना मुश्किल होता जा रहा है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य को भी लिखित आवेदन दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जलावन के लिए गए थे जंगल, जंगली भालू के हमले के हो गए शिकार, पहुंच गए अस्पताल

इस संबंध में जब जिला पुलिस सिटी एसपी प्रभात कुमार से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. पुलिस प्रशासन मामले पर गंभीर नहीं दिख रही है. वही मामलें पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details