जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजामदा निदिर टोला में चार नाबालिगों को चोरी करने के मामले में ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया. ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान इसका फैसला करेंगे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से चारों नाबालिग को छुड़ाकर थाना ले आयी है.
पेट्रोल की चोरी करते थे नाबालिग
जानकारी अनुसार चारों बच्चे उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो आये दिन मोटरसाइकिल से पेट्रोल की चोरी कर उसे बेच दिया करते थे. कई बार ग्रामीणों की ओर से बच्चों को समझाया गया. उनके परिजनों से शिकायत भी की गई, लेकिन चारों नाबालिग पेट्रोल की चोरी करते रहे.
ये भी पढ़ें:लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण