घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन होने से जहां लोग अपने घरों में सिमट कर रह गए हैं, वहीं चाकुलिया प्रखंड स्थित एक ऐसा गांव है जहां के लोग पेयजल के लिए जूझ रहे हैं. यहां के लोग पानी के लिए पड़ोसी राज्य बंगाल में जाने को मजबूर हैं. यहां भारी जद्दोजहद के बीच बंगाल के पानी से लोग प्यास बुझा रहे हैं. यह सरकार की इस क्षेत्र के प्रति उदासीनता का एक बड़ा उदाहरण है. सरकार के तमाम दावों की पोल खुल रही है. सरकार क्षेत्र की जनता को पानी भी मुहैया नहीं करा पा रही है.
यहां के ग्रामीण पीने का पानी लाने के लिए लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं. चाकुलिया प्रखंड के पहाड़ों पर बसी बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के जोभी गांव में 40 परिवारों के बीच 2 चापाकल और 2 सोलर बोरिंग हैं
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों चापाकल महीनों से ठप हैं. वहीं सोलर बोरिंग फेल हो रहा है. गर्मी का मौसम आते ही पानी का लेयर नीचे चला गया है, जिस कारण एक सोलर बोरिंग पूर्ण रूप से ठप हो गया है और एक बोरिंग से कम पानी मिल रहा है.
गांव के निवासी विद्युत महतो, अनिल महतो, चुनका महतो समेत अन्य लोगों ने बताया कि ग्रामीण पेयजल लेने के लिए रतजगा कर रहें हैं.