झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कोरोना को लेकर ग्रामीणों ने की विशेष पूजा, सतर्क, बाहरी लोगों के आवागमन पर लगाया प्रतिबंध - jamshedpur news

कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रखा है. ऐसे में लोगों के सामने इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है कि वो सोशल डिस्टेंस बना के रखें तभी इस लड़ाई को जीता जा सकता है.

जमशेदपुर में कोरोना को लेकर ग्रामीण सतर्क
worship in Jamshedpur for rescue of Corona

By

Published : Mar 30, 2020, 10:08 AM IST

जमशेदपुर:झारखंड में कोरोना से लड़ने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. शहर के पोटका विधानसभा क्षेत्र स्थित एक गांव में ग्रामीणों ने कोरोना से बचने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. साथ ही सभी चापाकल के पास साफ-सफाई को लेकर पोस्टर चिपकाया है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर से 12 किलोमीटर दूर पोटका विधानसभा क्षेत्र स्थित मारचागोड़ा गांव में कोरोना से बचने के लिए ग्रामीण लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इस वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों ने गांव के सभी चापाकल के पास पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है पानी पीने या लेने से पहले चापाकल अच्छी तरह साफ करें. लगभग एक हजार की आबादी वाले इस गांव में बच्चे से लेकर बूढ़े तक अलर्ट है.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

बाहर से आने वालों पर रोक

लोगों का कहना कि गांव के जाहेर स्थान में कोरोना से बचने के लिए पूजा अर्चना हुई, ताकि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से जल्द छुटकारा मिले. मन्नत पूरा होने पर माघ मास में पूजा दी जाएगी, साथ ही लोगों ने वायरस के संक्रमण से बचने के लिए गांव में बाहर से आने वालों पर रोक लगा दी है. वहीं, गांव की महिलाएं भी सोशल डिस्टेंस का पालन कर अपने हुनर का इस्तेमाल कर रही हैं. स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण बच्चे घर में ही पढ़ाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details