जमशेदपुर:झारखंड में कोरोना से लड़ने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. शहर के पोटका विधानसभा क्षेत्र स्थित एक गांव में ग्रामीणों ने कोरोना से बचने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. साथ ही सभी चापाकल के पास साफ-सफाई को लेकर पोस्टर चिपकाया है.
जमशेदपुर से 12 किलोमीटर दूर पोटका विधानसभा क्षेत्र स्थित मारचागोड़ा गांव में कोरोना से बचने के लिए ग्रामीण लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इस वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों ने गांव के सभी चापाकल के पास पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है पानी पीने या लेने से पहले चापाकल अच्छी तरह साफ करें. लगभग एक हजार की आबादी वाले इस गांव में बच्चे से लेकर बूढ़े तक अलर्ट है.