विजय आनंद मुनका, निर्वाचित अध्यक्ष का बयान जमशेदपुर:कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद के लिए विजय मुनका ने जीत हासिल की है. वहीं उनकी टीम को भी सर्वाधिक सीट मिली है. जीत दर्ज करने के बाद विजय मुनका ने बताया कि बड़े व्यवसायियों के साथ-साथ छोटे व्यवसायियों को भी संगठन मे जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही कारोबारियों की सुरक्षा के साथ नए उद्योग को लाने का भी प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:FJCCI Election: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी के लिए नतीजे घोषित
कोल्हान के सबसे बड़ा व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में विजय मुनका ने अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुरेश संथालिया को हराया है. जबकि महासचिव के पद के लिए मानव केडिया ने जीत दर्ज की है. 11 पदाधिकारी और 30 कार्यसमिति सदस्य के पद पर भी विजय आनंद मुनका की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की है. जिसमे पहली बार कार्यसमिति सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाली एक महिला भी शामिल है.
23, 24 और 25 सितंबर को ईमेल के जरिए ऑनलाइन वोटिंग की प्रक्रिया हुई थी. जबकि 26 सितंबर को दिन के सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में डिजिटल वोटिंग प्रक्रिया की गई. कुल 1912 सदस्यों ने इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया. देर शाम चुनाव पदाधिकारी द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गई. रिजल्ट की घोषणा होते ही विजय आनंद मुनका की टीम ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर जश्न मनाया.
अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने के बाद विजय आनंद मुनका ने बताया कि यह जीत व्यवसायियों की है. वर्तमान समय में कई चुनौतियां हैं जिसे देखते हुए छोटे व्यवसायी को भी संगठन से जोड़ा जाएगा. जबकि चैंबर का प्रयास रहेगा कि नए उद्योग को धरातल पर उतारा जाए. जिससे रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र का विकास हो. उन्होंने कहा कि पहली बार चैंबर के चुनाव में महिला भी शामिल है और जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट के अलावा व्यापारियों की सुरक्षा और ऑनलाइन मार्केटिंग सिस्टम को देखते हुए चैंबर आम जनता को नए सिस्टम के जरिए सुविधा देने का काम करेगी.