जमशेदपुरः सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. इसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. चैंबर के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष समेत 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि वर्तमान समय में कई नई चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश की तरह झारखंड में भी ट्रेड कमिश्नर की नियुक्ति और कोल्हान प्रमंडल में डीवीसी की बिजली स्थापित कराना पहली प्राथमिकता होगी.
यह भी पढ़ेंःNIRF India Ranking 2021 : सबसे बेहतर संस्थानों में IIT (ISM) और XLRI Jamshedpur का भी नाम
जमशेदपुर के बिष्टुपर स्थित चैंबर भवन में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव सम्पन्न हुआ. 70वें वार्षिक आम सभा के बाद अध्यक्ष पद के साथ 11 पदाधिकारियों और 30 कार्यसमिति सदस्य के नाम की घोषणा की गई. अध्यक्ष विजय आनंद मुनका सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. बता दें कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में कोल्हान के 1748 सदस्य हैं, जो नये कार्यकारिणी का चुनाव करते हैं.