झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विजय आनंद मुनका निर्विरोध चुने गए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, कहा- झारखंड में नियुक्त हो ट्रेड कमिश्नर - जमशेदपुर न्यूज

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. इस चुनाव में अध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गए, जो चैंबर के इतिहास में पहली बार हुआ है.

vijay-anand-was-elected-president-of-singhbhum-chamber-of-commerce-unopposed
विजय आनंद मुनका निर्विरोध चुने गए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष

By

Published : Sep 28, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:33 PM IST

जमशेदपुरः सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. इसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. चैंबर के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष समेत 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि वर्तमान समय में कई नई चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश की तरह झारखंड में भी ट्रेड कमिश्नर की नियुक्ति और कोल्हान प्रमंडल में डीवीसी की बिजली स्थापित कराना पहली प्राथमिकता होगी.

यह भी पढ़ेंःNIRF India Ranking 2021 : सबसे बेहतर संस्थानों में IIT (ISM) और XLRI Jamshedpur का भी नाम

जमशेदपुर के बिष्टुपर स्थित चैंबर भवन में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव सम्पन्न हुआ. 70वें वार्षिक आम सभा के बाद अध्यक्ष पद के साथ 11 पदाधिकारियों और 30 कार्यसमिति सदस्य के नाम की घोषणा की गई. अध्यक्ष विजय आनंद मुनका सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. बता दें कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में कोल्हान के 1748 सदस्य हैं, जो नये कार्यकारिणी का चुनाव करते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बंद उद्योग को चालू कराने की कोशिश

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि कोल्हान में नये उद्योग स्थापित करने के साथ-साथ बंद उद्योग को चालू कराने की कोशिश की जाएगी. इसको लेकर राज्य सरकार से वार्ता भी करेंगे. उन्होंने कहा कि कोल्हान क्षेत्र में बिजली की बेहतर व्यवस्था नहीं है. इससे कई उद्योग धनबाद, बोकारो और घाटो में शिफ्ट कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करेंगे कि कोल्हान में डीवीसी की बिजली आपूर्ति की जाए.

नये एयरपोर्ट बनवाने का किया जाएगा प्रयास

विजय आनंद मुनका ने कहा कि जिले में नये एयरपोर्ट बनवाने के लिए भी पहल की जाएगी. इसके साथ ही राज्य में बेहतर उच्च शिक्षण संस्थान और चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़े अस्पताल बने. इससे सरकार को राजस्व का लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान में दो पहिया, 3 पहिया, चार पहिया और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी स्थापित कराने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details