झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार, एसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग - जमशेदपुर में दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी सजा की मांग

जमशेदपुर में एक नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी जेल में बंद है, लेकिन आरोपी ने अपने आपको बचाने के लिए कोर्ट में नाबालिग होने का दस्तावेज पेश किए हैं, जिसके बाद पीड़ित परिवारों ने एसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

एसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग

By

Published : Oct 24, 2019, 9:26 PM IST

जमशेदपुर:बर्मामाइंस थाना अंतर्गत एक व्यक्ति अपनी 4 वर्षीय मृत बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को ग्रामीण उनके साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

जानकारी देते अधिवक्ता

लगभग 1 वर्ष 7 महीने पहले बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी जेल में है. मामले की सुनवाई लगातार न्यायालय में चल रही है. कोर्ट में आरोपी जाली कागजात पेश कर खुद को नाबालिग बता कर बचने का प्रयास कर रहा है. पीड़ित परिवार के अनुसार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में आरोपी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें:- एसेंबली के दौरान स्कूल में अचानक बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में मौत

पुलिस जांच में भी आरोपी की उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई थी. इधर पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने एसपी के सामने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details