जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिला परिवहन विभाग ने वैसे बाहरी वाहनों के लिए नोटिस जारी किया है जिन्होने अपना वाहनों का परिवहन विभाग मे पर्सनल एड्रेस (PA) तो करा लिए है. लेकिन पंजीयन नहीं कराया है. अब उन वाहन मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जल्द से जल्द पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है.
जमशेदपुर: पर्सनल एड्रेस कराने के बाद पंजीयन नहीं कराए गए वाहन, जिला परिवहन विभाग ने दिया नोटिस - जमशेदपुर परिवहन विभाग ने दिया नोटिस
जमशेदपुर में पर्सनल एड्रेस (PA) कराने के बाद पंजीयन नहीं कराने वालों में एक हजार से ज्यादा वाहनों को परिवहन विभाग ने नोटिस दिया है. इसके तहत जल्द ही पंजीयन कराने का निर्देश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में पूजा के दौरान रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला मे एक हजार से ज्यादा ऐसे वाहन है, जिनके वाहन मालिकों ने यहां पर आकर PA दर्ज करा लिया है. लेकिन 1000 से ज्यादा ऐसे मकान मालिक हैं, इन्होंने अभी तक अपना PA कराने के बाद भी पंजीयन नहीं कराया है, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इसलिए वो सभी वाहन मालिकों से अपील करते हैं कि वो जल्द से जल्द अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा ले नहीं तो जिला परिवहन विभाग वैसे वाहन मालिकों परिवहन एक्ट के तहत कार्रवाई करेगा.