जमशेदपुर: शहर की कदमा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को चोरी के वाहन को कंटिग करने वाले मिनी कारखाने की भी जानकारी मिली. पुलिस ने वहां भी छापामारी कर पांच बाइक के साथ काफी संख्या में सैइलेंसर, शाॅकर, टायर सहित वाहनों के कलपुर्जे बरामद किए हैं. साथ ही साथ गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
कदमा बाजार से चोरी हुई थी बाइक
इस सबंध हेडक्वार्टर 2 के डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि कदमा पुलिस कोविड-19 को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक बिना नबंर के बाइक को पुलिस ने रोका. पुलिसिया पूछताछ में उसने पहले बताया कि गाड़ी का नबंर मिट गया है. जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह गाड़ी कदमा बाजार से चोरी की गई है.
ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी