झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कदमा पुलिस को मिली सफलता, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश - जमशेदपुर की कदमा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

जमशेदपुर की कदमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. छापेमारी में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Vehicle thief gang busted
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Jul 28, 2020, 4:14 PM IST

जमशेदपुर: शहर की कदमा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को चोरी के वाहन को कंटिग करने वाले मिनी कारखाने की भी जानकारी मिली. पुलिस ने वहां भी छापामारी कर पांच बाइक के साथ काफी संख्या में सैइलेंसर, शाॅकर, टायर सहित वाहनों के कलपुर्जे बरामद किए हैं. साथ ही साथ गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

कदमा बाजार से चोरी हुई थी बाइक

इस सबंध हेडक्वार्टर 2 के डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि कदमा पुलिस कोविड-19 को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक बिना नबंर के बाइक को पुलिस ने रोका. पुलिसिया पूछताछ में उसने पहले बताया कि गाड़ी का नबंर मिट गया है. जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह गाड़ी कदमा बाजार से चोरी की गई है.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

4 मोटरसाइकिल किए बरामद

पूछताछ में उसने पुलिस को उसने अपना नाम मोहम्मद सद्दाब बताया और कहा कि वह कदमा में गैरेज चलाता है. उसने बताया कि वह चोरों की बाइक और सामानों को बेचता है और इसमें उसका सहयोग आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 21 के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले मोहम्मद इकबाल उन्हें सहयोग करते हैं. उसी आधार पर पुलिस ने आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मद इकबाल के घर में छापेमारी की तो वहां से चार मोटरसाइकिल के अलावा 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल के पुर्जे अलग-अलग जगहों से बरामद किए.

जारी है अन्य आरोपियों की छापेमारी

पुलिस ने इस कांड में 6 मोटरसाइकिल और 100 मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स के साथ बरामद किए हैं. अरविंद कुमार ने बताया कि कदमा पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी अभियुक्त हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details