झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, भेजा गया जेल - जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जमशेदपुर में पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. दो पहिया वाहन की चोरी करके वह ईंजन बाजार में बेचकर वाहन को झारखंड के सीमावर्ती राज्यों में बेचता था.

Vehicle thief arrested in Jamshedpur
जमशेदपुर में वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 5:15 PM IST

जमशेदपुर: जिले के उलीडीह थाना क्षेत्र से दो पहिया वाहन चुराने वाले शातिर चोर के सरगना को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शातिर अपराधी चोरी की गई गाड़ियों को दूसरे राज्यों में बेचने का काम किया करता था. बता दें कि उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर इलाके से सोमवार को उलीडीह पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो पहिया वाहन की चोरी करके ईंजन बाजार में बेचकर वाहन को झारखंड के सीमावर्ती राज्यों में बेचता था.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रावणी पूजा की शुभकामना, कहा- घर को बनाएं बाबाधाम

पकड़ा गया अपराधी मानगो थाना छेत्र का राजू उर्फ रियासत अली है. स्थानीय पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक शातिर चोर बिना नंबर के वाहन से सड़कों पर घूमते थे. दो पहिया वाहन की पहले रेकी करते थे. बाजार में आई नई गाड़ियों के लॉकर के बारे में जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद गाड़ियों की चोरी किया करते थे. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर दोपहिया वाहन चुराने वाले सरगना को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details