झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में वाहन चेकिंग अभियान में तेजी, एक दिन में लाखों रुपए का जुर्माना वसूला - Jamshedpur latest hindi news

पूर्वी सिंहभूम जिले में नए एसएसपी के आने बाद वाहन चेकिंग अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. सोमवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में पकड़े गए 162 वाहनों में जुर्माने राशि के रूप में ₹ 154,500 की वसूली हुई.

जमशेदपुर में वाहन चेकिंग अभियान
जमशेदपुर में वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : May 5, 2020, 11:11 AM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के नए एसएसपी तमिल वानन के पदभार ग्रहण करते ही जिले में एक बार फिर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी आ गई है. जिले के सभी चेकपोस्टों में हेलमेट चेकिंग अभियान जोरदार ढंग से चल रहा है. सोमवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के चौक चौराहों में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में पकड़े गए 162 वाहनों में जुर्माने राशि के रूप में ₹ 154,500 की वसूली हुई.

जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को साकची के यातायात थाना ने 36 वाहनों को पकड़ा, जिससे 33 हजार जुर्माना की राशि वसूली गई. वहीं बिष्टुपुर यातायात थाना ने 30 वाहनों को पकड़कर ₹ 30 हजार की जुर्माना राशि वसूला

यह भी पढ़ेंःझारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

जबकि जुगसलाई यातायात थाना ने 29 बाइक को पकड़ा और ₹21500 की जुर्माना वसूला. मानगो यातायात थाना ने 32 वाहनों को पकड़कर 31,000 रुपए जुर्माना वसूला, वहीं गोलमुरी यातायात थाना ने 35 गाड़ियों को पकड़कर 39 हजार जुर्माना वसूला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details