झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शनिवार तीन बजे से रविवार शाम के सात बजे तक बंद रहेंगे सब्जी बाजार: उपायुक्त - जमशेदपुर की सब्जी मार्केट में सेनेटाइज किया जाएगा

जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की गति कम नहीं हो रही है. जिसके कारण प्रशासन ने जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के सब्जी बाजारों को शनिवार की शाम से लेकर रविवार तक पूरी तरह बंद करने का निर्देश जारी किया है.

vegetable
सब्जी

By

Published : Jul 10, 2020, 10:34 PM IST

जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब प्रवासी कामगारों से निकलकर कोरोना शहर के विभिन्न मोहल्लों में अपनी पैठ बना रहा है. इसी कड़ी में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कई कारगार कदम उठा रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाया जा सके.

सब्जी बाजारों का होगा सेनेटाइजेशन

उपायुक्त ने जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत तीनों नगर निकाय में सब्जी बाजारों को शनिवार की शाम से रविवार तक पूरी तरह बंद करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सभी दुकानदार शनिवार 3:00 बजे तक अपनी दुकानों को लगा सकेंगे. बाजार बंद होने के दौरान बाजारों का सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. उपायुक्त ने नगर निकाय इलाके के पदाधिकारी को सेनेटाइजेशन कार्य के सफल संपादन की जिम्मेदारी दी है. ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें-दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार

बता दें कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्रों में तीन निकाय पड़ता है. जिसमें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पालिका आती है. इन अलग-अलग स्थानों मे बाजारों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं. जबकि सब्जियों के लिए साकची मिनी बस स्टैंड और पुराना बस स्टैंड के पास थोक मंडी बनाया गया है. वहीं सब्जी मंडी में जगह- जगह से आने वाले लोगो को देखते हुए सेनेटाइजेशन कराने को लेकर रविवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details